बिलासपुर। भारतीय रेलवे द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की पूर्व संध्या पर 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
‘स्वच्छ भारत मिशन’ एवं ‘स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में स्वच्छता अभियान को प्रभावशाली ढंग से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान यात्रियों एवं आम नागरिकों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया। यात्रियों को प्लास्टिक बोतलों के उचित निपटान हेतु बोतल क्रशिंग मशीनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इन मशीनों की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया गया कि वे सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुये स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने का आग्रह किया गया। इस पहल का उद्देश्य फेंके गए प्लास्टिक से नालियों एवं जल निकासी मार्गों के अवरुद्ध होने की समस्या को रोकना है। साथ ही स्टेशन एवं गाडियों के यात्रियों से संवाद कर गाडियों तथा रेलवे परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में सहभागी बनने तथा स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया गया।
प्लास्टिक कचरों को बेहतर ढंग से निष्पादन करने लोगों को किया जागरूक
‘स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में बोतल क्रशिंग मशीन के उपयोग करने हेतु यात्रियों को किया गया प्रोत्साहित



