बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में संगोष्ठी एवं सतर्कता जागरूकता हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मुख्यालय प्रांगण में प्रात: 10.30 बजे आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलकर्मियों ने ‘सतर्कता-एक साझा जिम्मेदारी’ के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के जरिए यह बताया कि ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा से ही संगठन की वास्तविक प्रगति संभव है। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मनोज गुरुमुखी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रात: 11.30 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जोनल मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में ‘सतर्कता एक साझा जिम्मेदारी’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. श्रीमती प्रवीण कुमारी सिंह, पूर्व अपर सचिव केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सतर्कता के विभिन्न आयामों पर अपने विचार व्यक्त किए और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा एवं नैतिकता के महत्व पर प्रकाश डाला।
महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता की भावना को केवल इस सप्ताह तक सीमित न रखकर इसे अपनी दैनिक कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनाना आवश्यक है। हर निर्णय और हर प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और निष्ठा का समावेश ही संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि आइए, हम सभी मिलकर ऐसी कार्यसंस्कृति का निर्माण करें जहाँ सतर्कता, दक्षता और नैतिक आचरण हमारे प्रत्येक कार्य की पहचान बनें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. श्रीमती प्रवीण कुमारी सिंह, पूर्व अपर सचिव केंद्रीय सतर्कता आयोग, महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मनोज गुरुमुखी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सतर्कता बुलेटिन 2025 का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
 
			
 
			


 
                                 
                              
		 
		 
		 
		 
		