सारंगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – विश्व संस्कृत दिवस हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। जो आमतौर पर अगस्त महीने में पड़ती है। संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देना निहायत जरूरी है। संस्कृत के वैज्ञानिक, दार्शनिक और साहित्यिक महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना हमारा दायित्व है। नई पीढ़ी को संस्कृत सीखने के लिए प्रेरित करना बेहद महत्वपूर्ण है। पांडे जी ने यह भी कहा कि – विश्व संस्कृत दिवस की शुरुआत 1969 में भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसमें विशेष कर सावन पूर्णिमा का चयन किया गया था। जिसके पीछे कारण यह था कि – ऋषि परंपरा और वेदों के अध्ययन विशेष रूप से सावन मास से जुड़ा हुआ है।
विश्व संस्कृत दिवस पर जिपं अध्यक्ष पांडे ने कहा

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
