खरसिया। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ एंड इंडस्ट्रीज इकाई खरसिया के अध्यक्ष सचिव राजेंद्र नूतन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी के आह्वान पर आज खरसिया नगर में महात्मा गांधी कॉलेज ग्राउंड परिसर में एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुरुआत मुख्यअतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष खरसिया के कमल गर्ग विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के उपाध्यक्ष अवध नारायण सोनी बंटी एवं पार्षद चीनू शर्मा द्वारा पौधा रोपण कर की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का वृक्षारोपण का अभियान पूरे प्रदेश में बहुत ही सुंदर वातावरण करने हेतु अच्छा प्रयास है निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह अपने जीवन में काम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करें द्य विशिष्ट अतिथि अवध नारायण सोनी बंटी नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए नगर पालिका के अध्यक्ष भाई कमल गर्ग के नेतृत्व में पूरे खरसिया नगरीय क्षेत्र में भव्य वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाना है नगर के सभी सामाजिक धार्मिक संगठनों के सहयोग से नगर पालिका क्षेत्र में भव्य वृक्षारोपण आगे किया जाएगा। कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि खरसिया चेंबर द्वारा व्यापारियों के हितों के साथ-साथ अनेक सामाजिक धार्मिक आयोजनों एवं नगर विकास में सार्थक प्रयास कार्य हमेशा करती आ रही है इसी कड़ी में पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण का महात्मा गांधी कॉलेज ग्राउंड में 107 वृक्ष लगाकर शुरुआत की गई जिसे आगे और भी विस्तार किया जाएगा एवं नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के द्वारा जो वृक्षारोपण नगर में किया जाएगा उसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया इकाई बढ़ चढक़र उनके साथ वृक्षारोपण करेगा द्य यह कार्यक्रम सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं था बल्कि यह प्रदेश को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के मजबूत सामाजिक पहल थी इस अवसर रायपुर में वृक्षारोपण के दौरान प्रदेश चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने हमर हरिहर छत्तीसगढ़ की उद्घोषणा करते हुए कहा कि यह अभी ज्ञान छत्तीसगढ़ के पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है उन्होंने प्रदेश के सभी व्यापारियों और नागरिकों से इस संकल्प को निरंतर आगे बढऩे का आवाहन भी किया है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से एनसीसी के स्काउट टीम शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं ने भी चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस अभियान में शामिल होकर वातावरण को और भी प्रेरणादायक बना दिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हरीश शर्मा अजय बंसल मंत्री नटवर अगरवाल इंडस्टरीज कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल सपना शंकर अग्रवाल निशान अग्रवाल संत शर्मा राजेश बंसल मनोज कबूलपुरिया मनोज अग्रवाल बाऊ अजय मित्तल राहुल अग्रवाल अशोक यादव गोलू सारथी शाहिद गणमान्य नागरिक उपस्थित मौजूद रहे कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण करना नहीं था बल्कि आने वाले वीडियो में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता भी पैदा करना है।
15 अगस्त से चेंबर का सदस्यता अभियान प्रारंभ : मुकेश मित्तल
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में खरसिया नगर में 189 सदस्य हैं चेंबर द्वारा 15 अगस्त से चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी व्यापारियों नगर के जोडऩे हेतु सार्थक पहल की जाएगी जिसमें सभी व्यापारियों को चेंबर के सदस्य बनाया जाएगा खरसिया नगर के सभी व्यापारियों से खरसिया चैंबर इकाई अपील करता है कि अधिक से अधिक चेंबर द्वारा चलाए जा रहे सदस्य अभियान बढ़ चढक़र चेंबर के सदस्य बने एवं व्यापारी संगठन को मजबूत करें चेंबर सदस्य हेतु फॉर्म भरने के लिए चेंबर के चेंबर अध्यक्ष मुकेश मित्तल उपाध्यक्ष अजय बंसल गब्बर अनिल गर्ग रेड क्रॉस अजय मित्तल पीहू ज्वेलर्स चेंबर सदस्यता फार्म उपलब्ध रहेंगे इस सदस्यता अभियान में चेंबर के पदाधिकारी सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर भी जाकर फार्म 15 अगस्त से डोर टू डोर सभी व्यापारियों के पास जाकर भी फॉर्म भरे जाएंगे।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स खरसिया इकाई के द्वारा एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम कार्यक्रम का आयोजन
नगर में हरियाली के प्रति जागरूकता का दिया संदेश, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति चैंबर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है : कमल गर्ग



