सारंगढ़। सामुदायिक स्वा. केंद्र भवन निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 50 लाख रु. जिसकी निर्माण अवधि 6 माह है, मद्द का नाम पीएम अभीम, निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी बिलासपुर, ठेकेदार का नाम मनोज कुमार केडिया, निर्माणधीन भवन के निरीक्षण हेतु जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन को लेकर निरीक्षण स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि – भवन निर्माण में गुण वत्ता विहीन कार्य हो रहा है।जो एक गंभीर समस्या है जो न केवल भवन के स्थायित्व और सौंदर्य को प्रभावित करती है बल्कि लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती है।
पत्रकारों की उपस्थिति में निरीक्षण कार्य हो रहा था।उक्त स्थल पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एफ आर निराला, जिपं सीईओ बर्मन, उपअभियंता लोक निर्माण विभाग, पेटी कांटेक्ट ठेकेदार की उपस्थिति में जिपं अध्यक्ष पांडेय ने बताया की घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट की क्वालिटी खराब है, 20 एम एम गिट्टी के जगह 90त्न जीरा गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। बैश के लिए 40 एम एम के गिट्टी के स्थान पर 80, 100 और 120 एम एम के गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। जो पूरी तरह से घटिया है। रेती की क्वालिटी भी रद्दी है। ईंटों को जमीन में गिराने पर टूट जा रहे हैं।कालम में लगाई गई सरिया कमजोर क्वालिटी की है। पूरी तरह से निर्माण मापदंडों को अनदेखी करके किया जा रहा है।
डां एफआर निराला ने बताया कि – घटिया निर्माण की शिकायत लोनिवि में किया गया था। पांडे जी ने आगे कहा कि – कार्य स्थल पर अनुभवी इंजीनियरों की अनुपस्थिति रही। बनाए गए कालम 8 इंच की जगह 6 इंच का निर्माण किया गया है। दीवारें बिना प्लास्टर के दरार पड़ रही है। कहीं पर मिक्सर मशीन से काम नहीं हुआ है। सीईओ बर्मन के द्वारा फोन से बात करने के पश्चात तत्काल काम रोकने का आदेश जारी कर दिए हैं। अंत में पांडे जी ने बताया कि – ऐसे घटिया निर्माण से भवन की उम्र कम हो जाती है। बारिश या भूकंप जैसी आपदाओं में गिरने का खतरा बना रहता है। दीवारों में दरारें व सीलन से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। पुन: मरम्मत में भारी खर्च लगेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण गुणवत्ता विहीन : संजय पांडे



