रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा है कि भूपेश पर भरोसे की सरकार और छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादों से बढक़र चलाए जा रहे योजनाओ से भाजपाई भयभीत हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों की समृद्धि से भाजपाई व्यथित हैं। भाजपा के नेता चाहे जितना भी झूठ बोले, जितना भी भ्रम फैलाने का प्रयास करें, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कभी भी भरोसा नहीं करेगी।
15 साल रमन राज में भाजपा के वादाखिलाफी को भी छत्तीसगढिय़ा भूले नहीं हैं। किसानों को बोनस के नाम पर ठगते रहे, युवाओं के सरकारी नौकरी के रोजगार के अधिकार को आउटसोर्सिंग करके बेचा, आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन के अधिकार से वंचित किया और आज जब छत्तीसगढ़ में समृद्धि आई है, अन्नदाता कर्जमुक्त हुए हैं, उनके फसल का सही दाम मिल रहा हैं तो भाजपा नेताओं को तकलीफ हो रही। रमन सरकार के दौरान सितंबर 2018 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22.2 प्रतिशत थी, जो भूपेश सरकार में घटकर आधे पर्सेंट रह गई है। छत्तीसगढ़ आज देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बना है तो भाजपा नेताओं को पीड़ा हो रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा है कि पिछले साढ़े 4 साल में केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ से पेट्रोलियम पदार्थो में सेंट्रल एक्साइज, आयकर, केंद्रीय जीएसटी, केंद्रीय करों में सेस बिलासपुर जोन से रेलवे की कमाई, कोल खनन, आयरनओर, बॉक्साइट टीन खनन सहित लगभग 4 लाख 61 हजार 908 करोड़ छत्तीसगढ़ से वसूला है और इस दौरान छत्तीसगढ़ को केंद्र से 1 लाख 92 हजार करोड़ मिलना था जिसमें भी केवल 1 लाख 37 हजार 190 करोड़ 76 लाख ही मिला है।
अनिल शुक्ला ने बताया की भरोसे के सम्मेलन की अपार सफलता के लिए हम सभी हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का साधुवाद देना चाहते हैं।
पूरे किए वादों से ही जीता भूपेश सरकार ने जनता का भरोसा-अनिल शुक्ला
