रायगढ़. विगत दिनों एक ग्रामीण को बाइक चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पुरी निवासी मालिकराम मांझी पिता जीतराम मांझी (50 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में विगत 12 नवंबर को शाम को उसने दवाई लेने के लिए मुख्य मार्ग पर आया था, जहां से वापस जाने के दौरान एक बाइक चालक ने उसे ठोकर मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर परिजनों ने उसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ दिन उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई। ऐसे में विगत 19 नवंबर की रात में फिर उसकी तबीयत बिगडऩे लगी जिससे दोबारा अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान 21 नवंबर की रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।