रायगढ़। राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक सीएसपी होंगे. आईपीएस धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है. आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया. आईपीएस राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, आईपीएस वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, आईपीएस अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी, आईपीएस गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है.
डीएसपी प्रभात पटेल सहित तीन अधिकारी भेजे गए एसीबी-ईओडल्यू में
रायपुर। प्रदेश के पुलिस के तीन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर एसीबी-ईओडल्यू में भेजा गया है। इसमें एक एडिशनल एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
इस आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल तीसरी वाहिनी में तैनात एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, डीएसपी प्रभात पटेल और इंस्पेक्टर नवीन देवांगन एसीबी-ईओडल्यू में अपनी सेवाएं देंगे।