रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात कार की ठोकर से बाईक सवार अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सडक़ किनारे खड़ी गाड़ी से जा टकराया जिससे ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये परिजनों ने भाजयुमो के साथ मिलकर अस्पताल के सामने शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के सुबरा के आश्रित ग्राम खुसरमुडा निवासी रामकुमार भगत 50 साल शनिवार की शाम तकरीबन 7 बजे पत्थलगांव की तरफ से वापस अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान मायाराम पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात कार की ठोकर से रामकुमार भगत की बाईक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे खड़े एक भारी वाहन में जा टकराई। लहुलूहान हालत में रामकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर रविवार की दोपहर लैलूंगा अस्पताल के सामने आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग एवं परिजनों को पांच लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया है। रविवार की सुबह हो रहे इस चक्काजाम की वजह से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाईश देने के प्रयास में जुटी हुई है परंतु वे अपनी मांगों पर अडे हुए हैं।
कार की ठोकर से बाईक सवार ग्रामीण की मौत
परिजनों ने भाजयुमो प्रदेश के अध्यक्ष के साथ मिलकर किया चक्काजाम
