रायगढ़। जिले के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत उरवा में पेलमा सेक्टर –1 के संबंध में आज कोल इंडिया लिमिटेड रायगढ़ और कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोयला खदान से ग्रामीण को मिलने बाले लाभ और भू अर्जन एवं पुनर्वास योजना से मिलने बाले लाभ के संबंध में जानकारी दी गई।
पूर्व में कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा खदान का विरोध कर चुके हैं आज के बैठक में कोयला प्रभावित क्षेत्र के सरपंच पंच जनपद पंचायत सदस्य के साथ साथ ग्रामीणों में महिला पुरूष मजदूर किसान भाग लिया पेलमा सेक्टर –1 कोयला खदान कोल इंडिया को मिला है जिसका कोयला खनन हेतु एम डी ओ अदानी कंपनी को मिला हैहिझर, मड़वाडूमर, जरहीडीह, मीलूपारा, लालपुर, पेलमा, उरबा, के ग्रामीण आज के बैठक में शामिल रहे।
उरबा की सभा में आधे दर्जन गांव के ग्रामीण जुटे
कोल खनन से ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ पर हुई चर्चा
