रायगढ़। देवकी रामधारी फाउंडेशन के बैनर तले 8 अक्टूबर रविवार को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में नेत्रदानी देहदानी सम्मान समारोह में रायगढ़ रेंज के डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग उप महानिदेशक पुलिस एवं गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई के करकमलों से नेत्रदान देहदान जागरूकता गीत का विमोचन किया गया इसके गीतकार संतोष शर्मा एवं शहर के लोकगायक दीपक आचार्य एवं देहदानी यूथ आइकॉन विजय शर्मा ने अपना स्वर दिया गीत सुनकर उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की विदित हो कि देवकी रामधारी फाउंडेशन जिला प्रशासन एवं समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से मरणोंप्रांत देहदान व नेत्रदान करने वाले परिवारजनों का सम्मान समारोह नगर निगम आडिटोरियम में किया गया मुख्य अतिथि रायगढ़ रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग उप महानिदेशक पुलिस एवं गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई की गरिमामयी उपस्थिति में देहदानी एवं नेत्र दानियों का सम्मान किया गया वहीं विभिन्न कार्यक्रम भी किए गए देवकी रामधारी फाउंडेशन को 5000 से अधिक नेत्रदानियो के संकल्प हेतु गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करते हुए डॉक्टर बिश्नोई के द्वारा दीपक डोरा को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया वही नेत्र दान एवं देहदान हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता गीत का विमोचन डीआईजी एवं डॉक्टर बिश्नोई जी के द्वारा किया गया विमोचित गीत की रचना गीतकार संतोष शर्मा के द्वारा की गई वहीं शहर के लोक गायक दीपक आचार्य एवं देहदानी यूथ आईकॉन विजय शर्मा द्वारा गीत को स्वर दिया गया बता दें जब मंच से गीत यह देहदान यह नेत्रदान भगवान की सच्ची भक्ति है मरकर भी जो काम आ सके इंसान में ही वह शक्ति है।
को चलाया गया उपस्थित जन गीत सुनकर स्तब्ध हो गए थे कई लोगों ने कहा एक-एक शब्द मन को छू रहा था रोंगटे खड़े कर रहा था,संमस्त दर्शकदीर्घा और श्रोतागण ने गीतकार और गायकों को भरपूर प्रशंसा और आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में शहर के ये कलाकार शामिल
रामनन्दन यादव, कमलेश गोठेवाल, शशांक षड़ंगी, अंकित शर्मा, शौर्य आचार्य, गीतिका वैष्णव, अन्नू तिवारी, प्रशांत तिवारी, सोनम सिंह, नीलम थवाईत, मनोज श्रीवास्तव, लोकेश गुप्ता, सुरेंद निषाद, शिवराज साहू, विनोद चौहान, सुरेंद यादव, राजकुमार तिवारी, संजीव मानिकपुरी अजय पटनायक, दिनेश चौधरी, विकास सिन्हा, लालचंद यादव, आशीष गुप्ता, मनीष शर्मा, अनिल पटेल, सविता पटेल, रमेश साहू उपस्थित रहे।
देहदानी विजय शर्मा ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम देवकी रामधारी फाउंडेशन के बैनर तले गोलडन बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड में हमारे जागरूकता गीत को स्थान मिला निश्चित ही इस फाउंडेशन के पुनीत कार्यशैली से लोग प्रेरित होंगे और नेत्रदान देहदान के लिये सामने आएंगे देवकी रामधारी फाउंडेशन और दीपक डोरा के साथ विश्व कीर्तिमान मे साक्षी बनना ही गौरव का विषय है।
देवकी रामधारी फाउंडेशन को 5000 से अधिक नेत्रदानियो के संकल्प हेतु गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
डीआईजी गर्ग एवं गोल्डन बुक एशिया हेड डॉ विश्नोई ने नेत्रदान देहदान जागरूकता गीत का किया विमोचन
