रायगढ़। दो दिन पहले एक नाबालिग लडक़ा अपने बहन के घर से वापस आ रहा था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बहमा निवासी देवेंंद्र नाग पिता लक्ष्मण नाग (16 वर्ष) के बहन की शादी ग्राम कर्राबेहरा में हुआ है, जिससे देवेंद्र ने अपनी बाइक से 26 जून को मेहमानी में गया था। ऐसे में एक दिन वहां रुकने के बाद 27 जून को सुबह करीब 4 बजे उसने अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान ग्राम काडरो मेन रोड में पहुंचा था कि पीछे से तेज गति में आ रहे किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार कर भाग गया था, जिससे देवेंद्र बाइक सहित सडक़ किनारे गिर कर घायल हो गया, ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया, और घटना की सूचना परिजनों को दी गई। वहीं परिजनों के आने पर डाक्टरेां ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सडक़ दुर्घटना में किशोर की मौत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
