रायगढ़। जिले के शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चक्रधरनगर में बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 28 जुलाई को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य केंद्र चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 था, जिसके उपयोग और महत्व के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को 1098 की उपयोगिता समझाई। बच्चों को यह बताया गया कि किन परिस्थितियों में वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं और यह हेल्पलाइन उनकी किस प्रकार सहायता कर सकती है।
चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम द्वारा सतत स्कूलों में संपर्क कर बच्चों को बाल अधिकारों गुड टच और बैड टच, पाक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम के मुख्य प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। संकटग्रस्त बच्चे जैसे बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, बाल मजदूरी कर रहा हो, कोई बच्चा को छोड़ या फेक दिया गया हो, भिक्षावृत्ति कर रहे हो, नशे में लिप्त हो, कोई बच्चा भीख मांग रहा हो, कोई बच्चा को आश्रम की आवश्यकता है हो जिसकी माता-पिता नहीं हो, देखभाल एवं सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 में संपर्क करने की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा 24 घंटे उपलब्ध, नि:शुल्क, आपातकालीन फोन सेवा चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 संचालित किया जा रहा है, जो कि जरूरतमंद बच्चों के संरक्षण एवं देखभाल के लिए कार्यरत है।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098: बच्चों की सुरक्षा हेतु शासकीय आत्मानंद विद्यालय चक्रधरनगर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098: बच्चों की सुरक्षा हेतु शासकीय आत्मानंद विद्यालय चक्रधरनगर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
