रायगढ़। 1 अगस्त से 8 अगस्त तक महिला समन्वय रायगढ़ (सेवा भारतीय समिति रायगढ़ के मार्गदर्शन में) अखंड ऊं नम: शिवाय मंत्र जाप का आयोजन करने जा रही है।
कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। जहां एक ओर पूरा रायगढ़ नगर शिवमय होगा वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति और संस्कारों को ही अपनी धरोहर मानने वाली महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए 4 अगस्त सावन माह के अंतिम सोमवार को एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 101 मातृ शक्तियों, पार्थिव शिवलिंग बनाकर विशेष पूजा अर्चना करेंगी।इस पूजन में लगने वाली सभी सामग्री समिति द्वारा प्रदान की जाएगी, जिसके लिए समिति द्वारा एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है।
सभी मातृ शक्तियों को स्वयं शिवलिंग का निर्माण करना होगास ऊं नम: शिवाय के मंत्र उच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजा अर्चना की जाएगी स पूजन पश्चात सभी मातृ शक्तियों द्वारा शिवलिंग को मां केलो में प्रवाह कर इस कार्यक्रम का समापन होगा। महिला समन्वय रायगढ़, रायगढ़ की मात्रृ शक्तियों से आग्रह करती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं पुण्य का लाभ उठाए।
101 मातृ शक्तियों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन 01 अगस्त से
महिला समन्वय रायगढ़ का ऐतिहासिक आयोजन, राज महल प्रागंण में 8 दिन चलेगा पंचाक्षरी मंत्र का अनवरत जाप
