रायगढ। काशी युवा संगीत महोत्सव, वाराणसी में होने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है, बनारस घराना अपने सशक्त लय और भक्तिपूर्ण प्रस्तुति के लिए जाना जाता है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। यह महोत्सव नृत्य, संगीत, और नाटक जैसे विभिन्न कला रूपों को प्रदर्शित करता है, काशी युवा संगीत महोत्सव, वाराणसी में आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है जो युवाओं को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
नटराज कला परिषद एवं नटराज संगीत अकादमी की ओर से 24 जुलाई से 26 जुलाई तक तीन दिवसीय काशी युवा संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले की नवापारा छाल निवासी जिज्ञासा दुबे ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
जिज्ञासा दुबे डीएव्ही पब्लिक स्कूल छाल में कक्षा 3 री की छात्रा हैं एवं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन श्रीमती जया मानिकपुरी (बिलासपुर) से कत्थक नृत्य की शिक्षा ग्रहण करती हैं।
काशी युवा संगीत महोत्सव का आयोजन लहरतारा स्थित विद्यालय में किया गया जिसका संचालन व संयोजन संगीता सिन्हा ने किया एवं सभी प्रतिभागियों को पद्मविभूषण स्व. पंडित किशन महराज जी के सुपुत्र पुरन महराज के हाथों प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।
जिले की बेटी जिज्ञासा ने बनारस में लहराया परचम
छाल डीएव्ही की छात्रा है,जिज्ञासा दूबे



