जशपुरनगर। जिला पुलिस ने मारपीट कर मोटरसाइकिल और नकदी लूटने के मामले में 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई है। घटना 21 जुलाई 2025 की रात करीब 11 बजे की है। कलिन्दर राम अपने दोस्त से मिलकर डोडक़ाचौरा से घर लौट रहा था। आम बगीचा डोडक़ाचौरा के पास परमजीत सिंह ने उसे रोका। आरोपी ने कलिन्दर के साथ मारपीट की और उसकी बजाज पल्सर बाइक व 1000 रुपए छीन लिए।
जशपुरनगर। प्रार्थी से मारपीट कर, मोटर साइकल व रुपए लूटने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर का है। पुलिस ने गुंडा गर्दी करने वलों को सिखाया सबक। पुलिस ूसत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी कलिन्दर राम उम्र 36 वर्ष निवासी बुमतेल थाना सिटी कोतवाली जशपुर के द्वारा द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 21.07.2025 को वह अपने दोस्त के पास। डोडक़ाचौरा गया था,कि रात्रि करीब 11.00 बजे वह अकेले अपने मोटर सायकल से घर वापस आ रहा था,कि रास्ते में परमजीत नाम का व्यक्ति निवासी प्रेमनगर जशपुर, जिसे प्रार्थी पहले से जानता पहचानता है,डोडक़ाचौरा आम बगीचा के पास रास्ते में प्रार्थी के मोटर सायकल को रोका और प्रार्थी से मारपीट करने लगा और डरा धमका कर प्रार्थी के मोटर सायकल एवं पाकेट में रखा 1000 रूपये को लूट कर ले गया प्रार्थी के बजाज पल्सर मोटर सायकल कमांक सीजी 14 एमटी 5790 किमती करीबन 40,000 रूपयें का है।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि प्रकरण के आरोपी परमजीत सिंह, बस स्टेशन जशपुर में देखा गया है, जिस पर पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर आरोपी परमजीत को अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लाया गया।
पुलिस की पुछताछ पर आरोपी परमजीत सिंह के द्वारा अपराध कबुल करने पर, उसके कब्जे से लूट कर ले गये मोटर सायकल व नकदी रकम को तथा घटना में प्रयुक्त आलाजरब चाकु को आरोपी परमजीत के घर से बरामद किया। आरोपी परमजीत सिंह के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि मारपीट कर जबरन मोटर साइकल व रुपए लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुंडा गर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।,
मारपीट कर बाइक और नकदी लूटने वाला युवक पकड़ाया
आरोपी से चोरी की बाइक, एक हजार नगद व चाकू बरामद
