जशपुरनगर। सोशल मीडिया में एक वीडियो आज सुर्खियों में है, जिसमे एक पहाड़ी कोरवा एक सख्श के दबंगई से तंग आकर तीर धनुष उठा लिया और उसे बींधने का प्रयास करने लगा। वायरल वीडियो में आक्रोशित पहाड़ी कोरवा उस सख्श के उपर तीर धनुष ताने दिख रहा है और वह सख्श हाथ जोडक़र जान की भीख मांग रहा है।
इन वीडियो को लेकर तरह तरह के दावे किये जा रहे है हैं, कुछ लोगो के द्वारा यह कहा जा रहा है कि एक परिवार के दबंगई से पहाड़ी कोरवा परेशान था, वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि उस पहाड़ी कोरवा की जमीन कब्जा को लेकर उस व्यक्ति के प्रति पहाड़ी कोरवा उददवेलित था, जिस कारण पहाड़ी कोरवा ने यह कदम उठाया, वहीं किसी बात को लेकर आपसी विवाद और गाली गलीज के कारण ऐसा होने का भी दावा किया जा रहा है।
अगर आप वीडियो को देखेंगे तो पहाड़ी कोरवा किसी बात को लेकर सामने वाले पर आक्रोशित है, और तीर धनुष लेकर हमले का प्रयास कर रहा है, जिससे बचने के लिए परिवार कुर्सी के पीछे छिपने का प्रयास कर रहा है। हालांकि यह भी कि पहाड़ी कोरवा परिवार की महिला बीच बचाव में पहुंचती है, और शांत कराने का प्रयास करती है, जिससे कोरवा युवक शांत होता है। हालांकि मामला क्या है, ये तो बताया नही जा सकता, पर यह पूरा मामला जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी के महनई ग्राम का है, और दावा यह भी किया जा रहा है कि घटना कल यानी 6 अक्टूबर की है।
तीर-कमान उठाते ही पहाड़ी कारवा से जान की भीख मांगने लगे दबंगई
