रायपुर। एक मोबाइल दुकान से मोबाइल फोन और नगदी चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। चोर दुकान के भीतर ताला तोडक़र और शटर फोल्ड कर पहुंचे थे। चोर दुकान से नए पुराने कुल 87 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए थे।
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। विशाल विरनानी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उनकी पंजाबी कॉलोनी कटोरा तालाब में मोबाइल दुकान है। दुकान में नए और पुराने मोबाइल फोन की खरीदी बिक्री की जाती है। 22 जुलाई को रात 10 बजे विशाल अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन सुबह पड़ोसी ने फोन करके बताया कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। विशाल ने दुकान के अंदर जाकर जांच की तो नए और पुराने कुल 87 मोबाइल फोन गायब थे। इसके अलावा गल्ले में करीब 1 लाख रुपए कैश भी नहीं था। चोरों ने मोबाइल बिल का रजिस्टर भी गायब कर दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटव्ही फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले नवीन पिंजानी नाम के युवक को पकड़ा। उसे पकडक़र जब पूछताछ की गई, तो उसने बाकी तीन साथियों शेख इमरोज और दो नाबालिग का नाम बताया। पुलिस को पता चला कि तीनों महाराष्ट्र भागने की कोशिश कर रहे हैं। टीम ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्रेन से ही पकड़ लिया और रायपुर ले आई। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 87 मोबाइल फोन (नए और पुराने), 20,000 रुपए नगद, 2 एक्टिवा स्कूटर (चोरी में इस्तेमाल) बरामद किए हैं। आरोपी शेख इमरोज पहले भी चोरी, लूट और अवैध हथियार के मामलों में पंडरी और कोतवाली थाना से जेल जा चुका है।
मोबाइल दुकान में चोरी, दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
ट्रेन में पकड़े गए चोर, 87 फोन, 20 हजार नगद और स्कूटी जब्त
