रायगढ़। मामूली विवाद को लेकर नवविवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरोधा निवासी सतीष साहू रायगढ़ में कैट जेसीबी कंपनी में काम करता है। ऐसे में उसने अपनी पत्नी ममता साहू (26 वर्ष) के साथ कोतरारोड स्थित अटल आवास कालोनी में ब्लाक नंबर 201 में रहता था। इस दौरान सोमवार को सुबह नास्ता नहीं बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी से कहासुनी हुई, जिसके बाद सतीष साहू दुसरे कमरे में आकर लेट गया था, वही दुसरे कमरे में पत्नी ने चुनरी से सीलिंग पंखें पर फांसी लगा ली।
जिसकी जानकारी मिलते ही पति ने फंदा काट कर पत्नी की बॉडी को नीचे उतारा था, पर शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
नवविवाहिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
