रायगढ़। जिले में एक सहायक शिक्षक का युक्तियुक्तकरण के तहत धरमजयगढ़ विकासखंड में ट्रांसफर कर दिया गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने अपना विरोध शुरू कर दिया और ग्रामीण सोमवार को स्कूल में ताला जडक़र शिक्षक के ट्रांसफर आदेश को निरस्त करने की मांग करने लगे।
सुबह ग्रामीणों ने अपना आंदोलन शुरू किया। पूर्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बताया गया था कि खरसिया विकासखंड के प्राथमिक शाला कोंहारडीपा के सहायक शिक्षक दिनेश कुमार राठिया का युक्तियुक्तकरण के तहत धरमजयगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक शाला गेरसा में ट्रांसफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोंहारडीपा स्कूल में केवल दो शिक्षक हैं- एक प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक दिनेश राठिया। राठिया का ट्रांसफर हो जाने से अब स्कूल में केवल एक शिक्षक ही रह जाएगा, जबकि यहां करीब 30 बच्चे पढ़ते हैं। इसके उलट जिस स्कूल में उनका ट्रांसफर किया गया है, वहां पहले से चार शिक्षक हैं। ऐसे में सहायक शिक्षक को यथावत रखने की मांग को पूरा नहीं करने पर आंदोलन की बात कही गई थी।
अधिकारियों ने दिया समझाइश
आज सुबह कोंहारडीपा गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और विरोध जताते हुए नारेबाजी की। उन्होंने स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया और भरोसा दिलाया कि एक महीने के भीतर सहायक शिक्षक को फिर से इसी स्कूल में सलंग्न कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।
लिखित में आश्वसन दिया
खरसिया विकासखंड के जिला शिक्षा अधिकारी एलएन पटेल ने ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया कि सहायक शिक्षक के तबादले को लेकर जो मांग की गई है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक महीने के भीतर सहायक शिक्षक को नियमानुसार फिर से कोंहारडीपा स्कूल में संलग्न किया जाएगा। साथ ही पात्रता के अनुसार संलग्नीकरण का निर्णय नियमों के तहत लिया जाएगा।
सहायक शिक्षक को हटाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला
नारेबाजी कर ट्रांसफर आदेश निरस्त करने की मांग
