बरमकेला। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में इन दिनों चोरी का मामला काफी बढ़ते नजर आ रही है। बरमकेला में कल खुसीराम सारथी जो विश्वासपुर का निवासी है और वर्तमान में बरमकेला में काम करता और रहता भी है। जिसका हीरो मोटरसाइकल गाड़ी नंबर सीजी13 एक्यू 2493 है जिसको आदित्य मोबाइल के बगल में रखकर मार्केट में खरीदी कर रहा था जिसको अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर भाग गया। चोरी की घटना सीसी टीवी में कैद हो गया है। जिससे पुलिस चोर के गिरेबान तक बहुत जल्द पहुंच जाएगी। कुछ दिन पहले भी मेला देखने आए एक व्यक्ति का स्प्लेंडर गाड़ी भी चोरी हो गया था। कही उसका तार भी इस चोरी से जुड़ा न हो। जिसका खुलासा बहुत जल्द होगा।



