रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में आज शाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक में देश की जांबाज बेटी, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश शासन के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय शाह का पुतला दहन का कार्यक्रम उनके द्वारा की गयी शर्मनाक व अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में काग्रेसजनों ने उपस्थित होकर भाजपा विरोधी नारे लगाकर विजय शाह को मंत्रिमंडल व पार्टी से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की।
विदित हो कि विजय शाह के पुतला दहन की वजह उनका वह घिनौना बयान है जो विजय शाह ने मध्य प्रदेश के महू में एक कार्यक्रम के दौरान श्ऑपरेशन सिंदूरश् का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ष्पहलगाम हमले के जिम्मेदार लोगों को उनकी ही बहन (उनकी समाज की बहन) के जरिए सबक सिखाया गया।” यह बयान न केवल सांप्रदायिक और लैंगिक रूप से आपत्तिजनक है, बल्कि यह भारतीय सेना की एक सम्मानित महिला अधिकारी के प्रति घोर अपमान है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमि निभाई।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने कहा भाजपा मंत्री शाह का यह बयान सिर्फ एक व्यक्ति की गलती नहीं, बल्कि बीजेपी की उस विचारधारा का परिणाम है, जो समाज को धर्म और लिंग के आधार पर बांटती है। अक्सर देखा हया है कि बीजेपी के नेता बार-बार ऐसी टिप्पणियां करते हैं, और फिर माफी मांगकर बच निकलते हैं वहीँ बीजेपी ऐसे नेताओं को संरक्षण देती है क्योंकि वे उनकी सांप्रदायिक एजेंडे को मजबूत करते हैं?
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की इस मामले में चुप्पी उनकी सहमति को दर्शाती है।
विजय शाह का बयान और बीजेपी की प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि पार्टी के लिए सत्ता और सांप्रदायिक धु्रवीकरण नैतिकता और मर्यादा से ऊपर है। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा एक तरफ बीजेपी देशभक्ति और सेना के सम्मान की बात करती है, दूसरी तरफ उसके नेता सेना की वीरांगना का अपमान करते हैं। प्रकाश नायक ने कहा यह वही बीजेपी है, जो नोटबंदी, जीएसटी, और हिंदुत्व के नाम पर सामाजिक तनाव बढा रही है। कांग्रेस की मांग है कि भाजपा ऐसे नेताओं को संरक्षण न देकर इनको बर्खास्त कर देश और सेना से उनके कृत्य के लिए माफी मांगे तभी देश की सेना का सर गर्व से ऊंचा रहेगा।
कांगे्रसियों ने फूंका मंत्री विजय शाह का पुतला
महिला सैन्य अधिकारी शोफिया कुरेशी पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोश
