रायगढ़. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कार्यरत संविदा शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि सहित दो सूत्रीय मांग को लेकर मिनी स्टेडियम में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर एक अगस्त को राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने रविवार को शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन मिनी स्टेडियम में करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, सौंपे गए ज्ञापन में इनका मांग है कि नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण की जाए, क्योंकि विगत कई वर्षों से पूर्णकालिक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो वेतनमान मिला है और न ही कोई वार्षिक वेतनवृद्धि सुनिश्चित की गई है। साथ ही दूसरी मांग में उल्लेख किया है कि संविलियन एवं नियमितीकरण की जाए, क्योंकि पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि इनको संविलयन किया जाएगा, लेकिन अभी तक इस संबंध में शासन की तरफ से कोई पहल नहीं किया गया है, जिसको लेकर रविवार को जिले में संचालित 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कार्यरत संविदा शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों सहित 120 की संख्या में मिनी स्टेडियम में टेंट लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन शुरू किया था, साथ ही सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से अपील है कि शिक्षकों की न्यायसंगत मांगों पर संवेदनशील होकर विचार किया जाए और शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं अन्यथा भविष्य में हम अपने हक और अधिकारों के लिए जमीनी लड़ाई लडऩे को मजबूर होंगे।
एक अगस्त से तेज होगा अंदोलन
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि आज अवकाश के दिन सांकेतिक प्रदर्शन किए थे, लेकिन अगर मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया जाता है तो आने वाले एक अगस्त से राज्य स्तर पर यह आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसको लेकर अब प्रदेश स्तर पर आंदेालन की रूप-रेखा तैयार होने लगी है।
संघ के बैनर तले हुआ प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि सांकेतिक धरना संघ के संरक्षक तापस राय के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव एवं प्रदेश महासचिव उनीत साहू के निर्देशन में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष संभाग संयोजक नित्यानंद मालाकार एवं अध्यक्ष राहुल वर्मा के निर्देशन में किया गया, जिसमें रायगढ़ जिला अध्यक्ष उमाभारती बहिदार एवं उपाध्यक्ष सुमन दास के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्वामी आत्मानंद स्कूलों से आए संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजद रहे।
दो सूत्रीय मांग को लेकर आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
