रायगढ़। बस डिपो रायगढ़ निवासी राजेश वर्मा (मड्डा ) की धर्मपत्नी श्रीमति लता वर्मा उम्र 44 का निधन बुधवार सुबह 7 बजे हो गया है। श्रीमती लता वर्मा बहुत ही व्यवहारिक मिलनसार और धर्म परायण महिला थी। भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गई।इनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 9 मई सुबह 9 बजे उनके निवास स्थान बैकुंठपुर राम मंदिर गली से मुक्ति धाम कया घाट के लिए निकाली गई जिसमें रिश्तेदारों के अलावा समाजीय बंधु शामिल रहे।
लता वर्मा का निधन

By
lochan Gupta
