रायपुर। राजधानी रायपुर में 2 दिन पहले पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या हुई थी। आरोपियों ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से चाकू ऑर्डर किया था। जो ऑनलाइन इलास्ट्रीक रन कोरियर के माध्यम से पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने ई-कॉमर्स और कुरियर कंपनी के 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। बता दें कि 16 जुलाई की रात 2 बदमाश बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे। जहां उन्होंने 50 रुपए का पेट्रोल डलवाया फिर मैनेजर से पैसे छीनने लगे। जब मैनेजर ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की तो उन्होंने यही चाकू निकाला और उसके गले में मारा, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना का सीसीटीव्ही फूटेज भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कुनाल तिवारी (24) और समीर टंडन (22) अभनपुर के रहने वाले है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि मर्डर के लिए चाकू ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया था। पुलिस का कहना है कि इसी चाकू से लूट, हत्या और हत्या का प्रयास जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया गया। आरोपी कुनाल के मोबाइल की जांच में पुलिस को ऑनलाइन चाकू मंगवाने के सबूत मिले। इसके अलावा अन्य 2 चाकू को भी फ्लिपकार्ट के माध्यम से मंगवाना गया था। रायपुर पुलिस ने मीटिंग और पत्राचार के माध्यम से सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म के मैनेजरों और डिस्ट्रीब्यूटरों को हिदायत थी। पुलिस ने कहा था कि ऐसा कोई भी घातक चाकू या हथियार डिलीवरी न किया जाए, जिससे मानव जीवन पर संकट उत्पन्न हो। लेकिन पुलिस ने जांच में पाया कि फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन कोरियर के मैनेजर, डिस्ट्रीब्यूटर और कर्मचारियों को पता था कि पार्सल में चाकू है। बारकोड के जरिए चाकू होने की जानकारी होते हुए भी ग्राहकों को चाकू डिलीवरी किया गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 125(बी), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया। इसके बाद दोनों कंपनी के 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।