सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं डीएसपी अविनाश मिश्रा के द्वारा गौ तस्करी व गौ हत्या कर मांस को बिक्री करने वालो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना सरिया के पुलिस स्टाफ के द्वारा बैल की हत्याकर मांस को बिक्री करने वालो पर कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त हुई। अक्रं 158/25 धारा 4,5,10 छग कृषिक पशु परिरक्षण अधि. 2004 में 19 जुलाई 25 को प्रार्थी मनीष मालाकार पिता स्व केशव मालाकार उम्र 19 वर्ष सा0 बाबाकुटी सारंगढ ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि – ग्राम परशरामपुर, महानदी पुल पास सरिया निवासी टिकेश्वर रात्रे, महेत्तर रात्रे और हलधर सतनामी के द्वारा गौवंश की हत्या कर मांस को बिक्री करने के लिए काट रहें है। उक्त सूचना पर तत्काल हम राह स्टाफ के घटना स्थल जाकर आरोपीगणो टिकेश्वर रात्रे पिता फकीर रात्रे उम्र 30 वर्ष सा सरिया, हलधर सतनामी पिता लिंगा सतनामी उम्र 53 वर्ष सा सरिया, महेत्तर रात्रे पिता केने रात्रे उम्र 73 वर्ष सा जलगढ थाना सरिया को घेराबंदी कर उनके कब्जे से बैल का मांस और उसको काटने का हथियार जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से 19 जुलाई 25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि मोतीलाल डनसेना प्रआर सत्यम, सुरेंद्र सिदार, टीका राम पटेल आ. श्रवण टंडन, प्यारे लाल, नर्मदा यादव, भागवत,खेमलाल चौहान व समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

By
lochan Gupta
