धरमजयगढ़। थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन से हजारों रुपए के पेंडुलम क्लिप व पेट्रोल क्लिप की चोरी की घटना सामने आई है। वहीं, रेलवे के पार्ट्स चोरी कर लिए जाने से जनहानि की बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई गई है। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गेरसा इलाके में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस जांच जारी है।
इस घटना के बारे में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि श्री बरफानी सिक्यूरेटी सर्विस में साइड सुपरवाइजर के पद पदस्थ हूं। खरसिया से धरमजयगढ रेल्वे रूट में रेल्वे सुरक्षा का डयूटी में कार्यरत हूं। प्रार्थी ने बताया कि 28 से 30 सितंबर के बीच रात्रि में गेरसा स्थित रेल्वे लाईन में लगे पेंडुलम क्लिप (श्वक्रष्ट) कुल 435 नग जिसकी कीमत लगभग 32,107.35 है, को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। इस संबंध में कम्पनी के प्रोपराइटर द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना धरमजयगढ में प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी के आवेदन पत्र पर से धारा 379 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आज रात्रि को फिर से पटरी का चाबी (पेट्रोल क्लिप) चोरी हो गई है। जिससे रेल गाड़ी के गिरने से जनहानी होने की पूरी संभावना है। बहरहाल धरमजयगढ़ पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गेरसा रेलवे लाइन से सैकड़ो इसीआर व पेट्रोल क्लिप की चोरी
बड़ी दुर्घटना की आशंका, जांच शुरू
