रायगढ़। नगर के प्रतिष्टित नागरिक विजय बपोडिया का आज शाम निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। श्री बपोडिया पिछले 40 वर्ष वर्षो से चक्रधर गौशाला से जुड़े थे एवं अपनी सेवा दे रहे थे। वे पूर्व सभापति सुरेश गोयल के बड़े भाई थे। वे अपने पीछे दो पुत्र विकाश बपोडिया और चीनू बपोडिया सहित रमेश भाई जयप्रकाश भाई उमेश भाई सुरेश भाई नरेश भाई अनिल भाई सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा कल 18 जुलाई शुक्रवार को सुबह 10 बजे गोगा मंदिर रोड स्थित उनके निवास से निकाली जावेंगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।
विजय बपोडिया का निधन, आज सुबह 10 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

By
lochan Gupta
