रायपुर। पंजीयन कार्यालय समेत प्रदेश के कई जिलों के रजिस्ट्री दफ्तरों में सर्वर डाउन की समस्या है। जिस कारण पिछले कई दिनों से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग सुबह से ही रजिस्ट्री दफ्तर पहुंच रहे हैं, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि, यह समस्या 10 जुलाई से हो रही है। पिछले 4 से 5 दिन से रजिस्ट्री ऑफिस आने के बाद भी आज तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। पंजीयन ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि, सर्वर डाउन के कारण ऐसी समस्या हो रही है। रजिस्ट्री करवाने पहुंचे बसंत सेठिया ने बताया कि, हमें सुबह 10 बजे बुलाया गया। हमारा नंबर 10.30 बजे का था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। अधिकारी केवल यही कह रहे हैं कि सर्वर डाउन है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि असल समस्या क्या है और कब ठीक होगी।
राजधानी का यह सबसे बड़ा कार्यालय है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पिछले कुछ दिनों से सभी परेशान हो रहे हैं। आज मॉडर्न तरीके से काम चल रहा है। ऐसे में इस तरह की कार्यप्रणाली सही नहीं है।
अनिता पाल ने बताया कि, अधिकारी कह रहे हैं 4-5 दिन पहले की रजिस्ट्री पेंडिंग है। उसके बाद ही हमारी रजिस्ट्री होगी। पिछले आज सुबह 10.30 बजे का मेरा अपॉइंटमेंट था, लेकिन अधिकारी कह रहे है पहले पेडिग़ वालों का काम होगा उसके बाद हमारी रजिस्ट्री की जाएगी। ऐसी समस्या आ रही है तो अपॉइंटमेंट ही नहीं देना था। रोज रोज हम अपना ऑफिस छोडक़र नहीं आ सकते। प्रशासन को यह समस्या जल्द ठीक करनी चाहिए।
रायपुर के रहने वाले नीलमणि ने बताया कि, मैं पिछले चार दिनों से लगातार रजिस्ट्री कार्यालय आ रहा हूं। मेरे दोस्त की रजिस्ट्री है और मैं उसमें गवाह हूं, लेकिन अभी तक नंबर तक नहीं आया है। हर दिन यही हाल है। अधिकारी कहते है सर्वर के कारण ऐसी प्राब्लम है। लोगों का आरोप है कि पंजीयन कार्यालय में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी जा रही, न ही यह बताया जा रहा कि रजिस्ट्री कब तक होगी।
प्रदेश के रजिस्ट्री ऑफिसों में सर्वर-डाउन
लोग ने कहा- अपॉइंटमेंट के बावजूद घंटों कर रहे इंतजार
