रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने रविवार को अपने सभी जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक रायपुर के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में चल रही है। सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद पार्टी ने जिला प्रभारियों के साथ रणनीति बना रही है।
आज की बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रचार की रणनीति पर फोकस किया जाएगा। जिला प्रभारियों से उनके क्षेत्र के हालातों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। आज होने वाली बैठक में जिला प्रभारियों के साथ उनके जिलों में चल रही गतिविधियों, बूथ की मजबूती और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय करने को लेकर चर्चा की जाएगी। जिलेवार चर्चा कर सभी जिलों के लिए चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज की बैठक लेंगे। बैठक में सभी प्रभारियों से उनके जिलों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे, ताकि वे इसी के अनुसार काम कर सकें। आज की पार्टी को नेता महत्वपूर्ण बता रहे हैं। पार्टी चुनाव प्रचार की सटीक रणनीति से लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।
कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने कांग्रेस के जिला प्रभारियों की बैठक
