सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उपपुलिस अधीक्षकअविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व मे 14 जुलाई 25 को जरिये मुखबीर सुचना पर थाना सरिया मेन रोड में घेरा बंदी कर ओडि़शा से मोटर सायकल में आ रहे 2 संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से सफेद थैला में रखा हुआ 5 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 5 किलो 280 ग्राम एवं घटना मे प्रयुक्त 2 मोबाईल, एक डिस्कवर मोटर सायकल जुमला कीमत लगभग 90 हजार रूपये को जप्त कर धारा 20 बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरिया मे धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नरेश नायक आ. रोहित नायक निवास थाना बरमकेला, हेमंता प्रधान आ. गोपाल प्रधान नि. सोनपुर गणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि,सुमन चौहान, प्र.आर. सुरेंद्र सिदार,आ. श्रवण टंडन राम पटेल, राजकुमार साव लक्ष्मी पटेल, दिलीप स्नेही, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।