सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर, अति. पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे अनु.अधि. पुलिस विजय ठाकुर के मार्ग दर्शन थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, सातों आरोपी को जेल भेजा गया।प्रार्थी संतोष साहू पिता फूल साय साहू उम्र 40 वर्ष सा. पवनी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि – 7 जुलाई 25 के 08.30 बजे विपरीत दिशा सारंगढ तरफ से आ रही पीकअप वाहन के चालक द्वारा लहराते हुये वाहन लाया और ट्रेक्टर के दाहिना साईड से रगड़ते हुये निकल गया। जिससे ट्रेक्टर का डाला खुल गया और पीकअप को खरोच लग गया,जिससे ट्रेक्टर को खड़ी कर पिकअप सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने अन्य साथियो के साथ पिकअप से उतरकर आये, एक लाख रूपये की मांग करते और अश्लील गाली गलौच कर जान सहित मार देंगे कहते हुये पकडक़र हाथ मुक्का थप्पड से मारपीट कर गमछा में जगदीश साहू के ढ़ाबा के सामने लोहे के पाईप खंभा में बांध कर,मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में प्रयुक्त पीकअप वाहन कमांक सीजी 22 ए.ई. 5939 वाहन को जप्त कर। आरोपीगणो द्वारा अपराध घटित करने पाये जाने से आरोपी गण हेमन्त नीकी कृष्णा पिता सुकलाल कर्षा उम्र 33 वर्ष,धनीराम केवट पिता छबिलाल केवट उम्र 63 वर्ष, दिलीप केंवट पिता धनीराम केंवट उम्र 38 वर्ष छोटेलाल केवट पिता धनी राम केंवट उम्र 30 वर्ष, राकेश नायक लल्ला कर्सर पिता सुक लाल कर्ष उम्र 27 वर्ष सभी साकिनान् मल्दा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.) विजय केंवट पिता गोविन्द राम केवट उम्र 23 वर्ष सा. सर्वां थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.), रामभरोस केवट पिता रामकुमार केंवट उम्र 34 वर्ष साकिन मडक़ड़ा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा को 10 जुलाई 25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी प्र आर दुर्गेश सिंह प्र आर भंवरलाल काटले प्र आर उत्तरा सिदार आर कमल कुर्रे,हेमंत जाटवर, राजेश सयतोड़े, अशोक प्रेमी,समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट के 7 आरोपी गिरफ्तार
