रायगढ़. रेलवे स्टेशन के मल्टी फंक्शनल कॉप्लेक्स के आबंटन को रेलवे द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का पत्र जारी किया गया है। जिसके बाद उक्त कांप्लेक्स में संचालित हो रही होटल व अन्य दुकानदारों में हडक़पं मच गया है। हालंाकि नोटिस के बाद भी पूरी तरह से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्टेशन में रेलवे द्वारा बनाए गए मल्टी फंक्शनल कॉप्लेक्स को जगरनाथ तिवारी को आगामी 2031 तक लाईसेस जारी किया गया था, जिसके उक्त लाइसेंसधारी द्वारा उसमें अलग-अलग दुकान बनाकर किराया मे चलाया जा रहा था साथ ही ऊपरी तल में लॉज संचालित हो रहा था। जिससे दूर-दाराज के यात्री स्टेशन आने के बाद उक्त लाज में ठहरते थे, लेकिन इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ मंडल कमिश्नरी प्रबंधक द्वारा आठ जुलाई को लाईसेंसधारी जगरनाथ तिवारी के नाम से पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि उक्त लाइसेंस आठ जुलाई को समाप्त किया जा रहा है, इसके साथ ही उक्त कांप्लेक्स में संचलित हो रहे सभी व्यवसायिक गतिविधियों को भी बंद करना है, लेकिन लॉज तो बंद कर दिया गया है, लेकिन दुकानें अभी संचालित है। वहीं दुकान संचालकों का कहना है कि दुकान में समान भरा होने के कारण रेलवे के नियमों को ताक पर रखकर संचालित किया जा रहा है। वहीं दुकान संचालकों का कहना है कि हमे यह दुकान 2031 तक के लिए संबंधित लाईसेंसधारी द्वारा दिया गया है, जिससे अगर अभी दुकान को बंद करते हैं तो हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर स्टेशन में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रोड की तरफ से खुल रही दुकानें
गौरलब हो कि मल्टी फंक्शनल कांप्लेक्स में बनी दुकानें प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ खुलती है साथ ही पीछे सडक़ की तरफ भी खुलती है। ऐसे में बुधवार को सख्ती बरतने के बाद व्यवसायियों ने प्लेटफार्म की तरफ का शटर बंद कर सडक़ की तरफ से खोल कर संचालित किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म की तरफ दुकान बंद होने के बावजूद भी होटलों से खाद्य पदार्थ प्लेटफार्म में बिक्री हो रही है।
क्या कहता है ठेकेदार
इस संबंध में मल्टी फंक्शनल कंप्लेक्स के लाइसेंसधारी जगरनाथ तिवारी का कहना था कि उक्त लाइसेंस रेलवे द्वारा हमे 2031 तक दिया गया है, लेकिन अचानक बंद करने का नोटिस जारी किया गया है, जिससे हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उसका यह भी कहना था कि उक्त कांप्लेक्स की कई दुकानों को किराया पर दिया गया है, जिससे अचानक बंद करने से किराएदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेशन के मल्टी कांप्लेक्स का लाइसेंस निरस्त
तत्काल प्रभाव से दुकानों को बंद करने के निर्देश
