रायगढ़। जिले में बारिश का मौसम आते ही शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है, रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही थी।
जिले में एक हफ्ते पहले अच्छी बारिश हुई। इसके बाद से रायगढ़ में ऐसी स्थिति नहीं बनी। हांलाकि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से केलो नदी का जलस्तर पहले से अधिक बढ़ा हुआ है और इस वजह से 2 गेट भी खोले गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी केलो डेम में 229.400 मीटर पानी भरा हुआ है। जैसे-जैसे जलस्तर और बढ़ेगा जरूरत पडऩे पर और भी गेट खोले जाएंगे। वहीं, जिले में 8 जुलाई तक 451.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 24.2 मिली मीटर औसत बारिश हुई है। 8 जुलाई मंगलवार की दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव देखा गया। कई दिनों के बाद कुछ देर के लिए धूप भी निकली और मौसम भी साफ रहा, लेकिन शाम होने के बाद फिर से आसमान पर बादल छा गए और रात में करीब साढ़े 8 बजे हल्की बूंदाबांदी होने लगी।
1 हफ्ते तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के रिकार्ड के मुताबिक, जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सप्ताह भर भी आसमान पर बादल छाए रहने व गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। केलो परियोजना के स्ष्ठह्र एमके दाइरे ने बताया कि केलो डेम में 8 गेट हैं और पिछले दिनों अच्छी बारिश होने से डेम के 4 गेट खोले गए थे। जिसमें से दो को बंद किया गया और वर्तमान में 2 गेट खुले हैं। जरूरत पडऩे पर और भी गेट को खोला जाएगा।
जिले में 451.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक रायगढ़ तहसील में 564.8 मिली मीटर, पुसौर में 505.7, खरसिया में 475.1, घरघोड़ा में 450.9, तमनार में 326.4, लैलूंगा में 396.4, मुकडेगा में 444, धरमजयगढ़ में 352.4, छाल में 471.8 और कापू में 523.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
केलो नदी का जलस्तर बढ़ा, डेम के 2 गेट खोले गए
रूक-रूक कर हो रही बारिश, जिले में 451 एमएम औसत बारिश
