रायपुर। राजधानी रायपुर में तेलीबांधा तालाब के ठीक सामने स्थित वाटर फ्रंट काम्पलेक्स के टॉप फ्लोर पर स्थित गोल्ड जिम में अचानक भीषण आग लग गई। 9 जुलाई बुधवार की सुबह उठता धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमकल की गाडिय़ां तुरंत पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन जिम के अंदर रखा काफी महंगा उपकरण जलकर खाक हो गया है। जिम के अंदर आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग भी डर गए। तेलीबांधा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। यह आगजनी की घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या शहर के फिटनेस सेंटर्स और कमर्शियल प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी मानकों का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं। पुलिस और फायर ब्रिगेड अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।