NavinKadamNavinKadamNavinKadam
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
      • खरसिया
      • पुसौर
      • धरमजयगढ़
    • सारंगढ़
      • बरमकेला
      • बिलाईगढ़
      • भटगांव
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Reading: अमृत काल में रखी गई विकसित छत्तीसगढ़ की नींव
Share
Font ResizerAa
NavinKadamNavinKadam
Font ResizerAa
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
    • सारंगढ़
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Follow US
  • Advertise
© 2022 Navin Kadam News Network. . All Rights Reserved.
NavinKadam > रायपुर > अमृत काल में रखी गई विकसित छत्तीसगढ़ की नींव
रायपुर

अमृत काल में रखी गई विकसित छत्तीसगढ़ की नींव

पुलिस-कोर्ट में भर्तियां, बिजली बिल रहेगा हाफ, किसानों को 10 हजार करोड़, लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, वित्तमंत्री चौधरी के बजट में छत्तीसगढ़ को ‘ज्ञान’

lochan Gupta
Last updated: February 10, 2024 1:54 am
By lochan Gupta February 10, 2024
Share
20 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला बजट एक लाख 47 हजार 500 करोड़ का पेश किया। यह पूर्ववर्ती भूपेश सरकार से 22 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह बजट ‘ज्ञान’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस है। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि ‘ज्ञान’ के माध्यम से गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी से आर्थिक विकास होगा। सरकार ने 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने यानी दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 10 पिलर्स निर्धारित किए गए हैं। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन, धार्मिक स्थलों, कृषि कारोबार का ध्यान रखा गया है। वहीं कोई नया कर नहीं लगाया गया है। कृषि बजट में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। खास बात यह है कि बिजली बिल हाफ योजना जारी रहेगी। वहीं 5 साल फी राशन योजना को आगे बढ़ाया गया है। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी।

युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार और खेल
युवाओं के लिए सरकार ने रोजगार, शिक्षा और स्वरोजगार के दरवाजे खोले हैं। वहीं यूपीएससी के विवादों के बाद उसके रिफॉर्म की बात कही है। इसके अलावा कला, साहित्य और खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है। यूपीएससी की तैयारी के लिए एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए दिल्ली में स्वीकृत 65 सीटों को बढ़ाकर अब 200 कर दिया गया है। इसके लिए शिक्षण शुल्क के साथ ही आवास भत्ता भी दिया जाएगा। प्रदेश में नए कोर्ट और पदों की बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में तहसीलदार के 30 और नायाब तहसीलदार के 15 पदों पर प्रदेश के अलग-अलग कोर्ट में 1053, राज्य पुलिस बल में 1089 और उद्यानिकी में 20 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। जशपुर के कुनकुरी में मॉडर्न खेल स्टेडियम बनेगा। रायगढ़ और बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।

महतारी वंदन योजना में 1 मार्च से भुगतान
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का वादा किया था। इसके लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। इसमें पात्र महिलाओं को सरकार 1 मार्च से 12 हजार रुपए सालाना का भुगतान करेगी। आंगनबाड़ी में महिलाओं और नौनिहालों के पूरक पोषण और विकास के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 10 नवीन अंब्रेला योजना भी शुरू की जाएगी। ग्राम पंचायतों में महिला विकास एवं सशक्तिकरण के लिए होने वाले कार्यक्रमों के लिए महिला सदन बनेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में 117 करोड़ रुपए बजट में दिए गए हैं।
किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
कृषि विभाग के बजट में 13438 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। ये पिछली बार की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है। किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए 8500 करोड़ की सीमा निर्धारित की गई है। इस राशि पर ब्याज मुक्त अनुदान के लिए 317 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान। कोरबा के सतरेंगा में एक्वा पार्क की स्थापना की जाएगी। कृषि में आधुनिक उपकरणों को बढ़ावा देने के लिए कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय, रासायनिक उर्वरकों की जांच के लिए सरगुजा में गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला खुलेगी। उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिए 14 विकास खंडों में नर्सरी, पूर्व से संचालित 20 नर्सरी में अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं। जशपुर के ग्राम मटासी में हचेरी की स्थापना की जाएगी। केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड़, सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 300 करोड़, सिंचाई बांधों की सुरक्षा के लिए 72 करोड़, लघु सिंचाई के लिए 692 करोड़, नाबार्ड पोषित के लिए 433 करोड़ और एनीकट के लिए 262 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन के लिए डिजीटल सूचना प्रणाली के लिए राज्य जल सूचना केंद्र बनाएंगे। खाद एवं बीज भंडार गोदाम निर्माण के लिए 26 करोड़, छ.ग. सहकारी बैंक प्रशिक्षण संस्थान के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 होगी लागू
विष्णु सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने जा रही है। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसमें चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के बच्चों और युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप अवसर मिलेंगे। एआई सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा। शिक्षकों की भर्ती एवं पदास्थापना के लिए पोर्टल आधारित पारदर्शी, विश्वसनीय और सुगम व्यवस्था लागू की जाएगी। शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ हायर एजुकेशन मिशन का गठन किया जाएगा। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी। इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू करेंगे। प्रथम चरण में जशपुर, बस्तर, रायगढ़, कबीरधाम और रायपुर में इसी साल इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप, इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए वाणिज्य अध्ययन शाला और फोरेंसिक लैब खुलेगी। प्रदेश में 20 भवन विहीन शासकीय कॉलेजों को नए भवन मिलेंगे। 37 शासकीय महाविद्यालय में नए विभाग खुलेंगे, शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी में 20 नए विभाग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 30 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। सूरजपुर, गरियाबंद, सुकमा, कोंडागांव, बलरामपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। प्रदेश के 57 शासकीय हाई स्कूल और 39 हायर सेकेंडरी स्कूलों के नए भवनों का निर्माण होगा। नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय, लाइवलीहुड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। नवा रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा और रायपुर में साइंस सिटी बनाई जाएगी। कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, सिलफिली में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 स्थान में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। सूरजपुर में खगोल विज्ञान की लोकप्रियता को आमजन तक पहुंचाने के लिए एस्ट्रो पार्क की स्थापना की जाएगी।
निराश्रित और दिव्यांग परिवार को हर साल मिलेंगे 10 हजार
भूमिहीन कृषि मजदूरों की सहायता के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना शुरू की जाएगी। इसमें हर साल 10 हजार रुपए प्रत्येक परिवार को मिलेंगे। असंगठित श्रमकों, सफाई कर्मकार, ठेका मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं के हमलों के लिए अटल श्रम सशक्तिकरण योजना शुरू होगी। श्रमिकों के पंजीयन और योजनाओं के क्रियान्वयन और ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए श्रमेव जयते पोर्टल शुरू होगा। निराश्रितों, वृद्धजनों, दिव्यांगों, विधवाओं, तलाकशुदा को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसमें करीब 23 लाख हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के दिव्यांगों के सामाजिक समावेश सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा।
ईको टूरिज्म सर्किट को करेंगे विकसित
छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य के अनुरूप इको टूरिज्म सर्किट विकसित करने, 5 शक्ति पीठों को विकसित करके धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नागरिकों के लिए पर्यटन सुविधा बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना शुरू की जाएगी। बारनवापारा अभ्यारण में पर्यटन सुविधाओं के विकास किया जाएगा। गोंडी भाषा के विकास के लिए हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा से गोंडी भाषा में अनुवाद करने वाले सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की आदि भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ आदि भाषा परिषद का गठन होगा।
एससी/एसटी छात्र-छात्राओं के लिए शुरू हुई योजना
कमजोर जनजाति समूहों के लिए 13 करोड़ का प्रावधान। इसके अलावा 46 छात्रावास आश्रम निर्माण, मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना शुरू की गई है। सभी संभागों में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रावासों का निर्माण होगा और बलरामपुर में 100 सीटर आदिवासी क्रीडा परिसर बनेगा।
जन आरोग्य के साथ अब शहीद वीर नारायण सिंह योजना
प्रदेश में बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक और एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। इसके लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना संचालित की जाएगी। इसके लिए 1526 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के लिए 1821 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायपुर मेकाहारा में बेड की संख्या बढ़ाकर 1200 की जाएगी। इसके साथ ही 700 बेड का नया अस्पताल खोला जाएगा। अंबिकापुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुलेगा। इसमें एम्स की तरह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बेड का अस्पताल बनेगा। सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गरियाबंद, कवर्धा, रायगढ़, मुंगेली, बैकुंठपुर, जशपुर और नारायणपुर में आदर्श जिला अस्पताल खोले जाएंगे। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर खुलेगा। धमतरी के कुरुद सिविल अस्पताल में 50 बेड बढ़ाए जाएंगे। नए बने 5 जिलों में सिविल सर्जन, सह अस्पताल अधीक्षक, सीएमएचओ कार्यालय खोले जाएंगे। बस्तर में नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ क्वार्टर विकसित करेंगे। डीकेएस अस्पताल रायपुर और फिजियोथेरिपी महाविद्यालय में हॉस्टल खोले जाएंगे। सूरजपुर में 10 बिस्तर का पॉली क्लीनिक खुलेगा। 300 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 25 जिला अस्पतालों, 45 क्रियाशील फर्स्ट रेफरल यूनिट के लिए लैब टेक्नीशियन के 373 पद, मनेंद्रगढ़-चिरमरी-भरतपुर जिले के खडग़वां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 37 पद, कोंडागांव के गोलावंड उप स्वासथ्य केंद्र में 12 पर भर्ती की जाएगी। 15 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे। इनमें 276 पद भरे जाएंगे। मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव में जिला आयुर्वेद कार्यालय खोले जाएंगे। रतनपुर, सेमरिया, निकुम, चित्रकोट, सुपेबेड़ा और रेरूमाखुर्द में 6 आयुर्वेद औषधालय खोले जाएंगे।
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा होगी शुरू
नगरीय क्षेत्रों में सबके लिए आवास योजना के तहत 102 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री ई-बस सेवा तहत वाहनों के क्रय और संचालन के लिए कुल 103 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नवा रायपुर अटल नगर में केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल हब और अन्य आंतरिक मार्गों को मुख्य सडक़ से जोड़ा जाएगा। नगर पंचायत कुनकुरी, प्रतापपुर, लोरमी और मनेंद्रगढ़ में ड्रेनेज सिस्टम व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। 47 नगरीय निकायों में प्रॉपर्टी सर्वे किए जाने के लिए जीआईएस आधारित सॉफ्टवेयर बनेगा। शहरों में जल की शुद्धता की ऑटोमेटेड जांच होगी। रतनपुर व डोंगरगढ़ में पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए ड्रिन्क फ्रॉम टेप का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा।
बनेगी नई उद्योग नीति
उद्योग नीति की समीक्षा करके नई उद्योग नीति जारी की जाएगी। इसमें राज्य में उपलब्ध कृषि उत्पाद, वनोपज और खनिज संपदा व रोजगार मूलक उद्योगों की स्थापना का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही कोर सेक्टर में पहले से चल रहे उद्योगों को क्षमता विकास पर काम होगा। प्रदेश में अत्याधुनिक छत्तीसगढ़ स्टार्टअप हब और नॉलेज प्रोसेस आऊट सोर्सिंग इकाइयां स्थापित करने के लिए स्टार्टअप समिट होगी। कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क बनेगा। प्रदेश के हैण्डलूम, हस्त शिल्प और अन्य स्थानीय उत्पादों के बिक्री के लिए रायपुर में यूनिटी मॉल बनाया जाएगा। 5 एचपी तक के कृषि पंपों को फ्री बिजली मिलेगी। सिंचाई के लिए सोलर सिंचाई पंप की स्थापना होगी।
आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर
प्रशासनिक कार्यों में तेजी, भ्रष्टाचार रोकने और प्रशासन में पारदर्शिता के लिए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे। रायपुर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक प्रशासनिक कार्यों में आईट. इनेबल्ड सर्विसेज होगी। सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग अटल डैशबोर्ड से की जाएगी। शासकीय धन के आय-व्यय की दैनिक निगरानी के लिए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (ढ्ढस्नरूढ्ढस्- 2.0) शुरू होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में वाईफाई से हॉट-स्पॉट स्थापित कर प्रदेश भर में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाई जाएगी। इसके लिए प्रथम चरण में 1,000 ग्राम पंचायतों में सुविधा मिलेगी।
जन आरोग्य के साथ अब शहीद वीर नारायण सिंह योजना
प्रदेश में बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक और एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। इसके लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना संचालित की जाएगी। इसके लिए 1526 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के लिए 1821 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रायपुर मेकाहारा में बेड की संख्या बढ़ाकर 1200 की जाएगी। इसके साथ ही 700 बेड का नया अस्पताल खोला जाएगा। अंबिकापुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुलेगा। इसमें एम्स की तरह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बेड का अस्पताल बनेगा। सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गरियाबंद, कवर्धा, रायगढ़, मुंगेली, बैकुंठपुर, जशपुर और नारायणपुर में आदर्श जिला अस्पताल खोले जाएंगे। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर खुलेगा। धमतरी के कुरुद सिविल अस्पताल में 50 बेड बढ़ाए जाएंगे। नए बने 5 जिलों में सिविल सर्जन, सह अस्पताल अधीक्षक, सीएमएचओ कार्यालय खोले जाएंगे। बस्तर में नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ क्वार्टर विकसित करेंगे। डीकेएस अस्पताल रायपुर और फिजियोथेरिपी महाविद्यालय में हॉस्टल खोले जाएंगे। सूरजपुर में 10 बिस्तर का पॉली क्लीनिक खुलेगा। 300 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 25 जिला अस्पतालों, 45 क्रियाशील फर्स्ट रेफरल यूनिट के लिए लैब टेक्नीशियन के 373 पद, मनेंद्रगढ़-चिरमरी-भरतपुर जिले के खडग़वां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 37 पद, कोंडागांव के गोलावंड उप स्वासथ्य केंद्र में 12 पर भर्ती की जाएगी। 15 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे। इनमें 276 पद भरे जाएंगे। मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव में जिला आयुर्वेद कार्यालय खोले जाएंगे। रतनपुर, सेमरिया, निकुम, चित्रकोट, सुपेबेड़ा और रेरूमाखुर्द में 6 आयुर्वेद औषधालय खोले जाएंगे।

किन जिलों को क्या मिला

1. रायपुर में चलेंगी ई-बस, वाईफाई से लैस होंगे गांव- संभाग में नए कॉलेज, स्मार्ट सिटी और अस्पताल बनेंगे, युवाओं को अफसर बनने का मिलेगा मौका
2. बस्तर से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी, शक्तिपीठ का होगा विकास-हल्बी-गोंडी बोली को हिंदी में अनुवाद करने बनेगा सॉफ्टवेयर, बीजापुर में जिला न्यायालय खोलने बजट में प्रावधान
3. छत्तीसगढ़ के पहले बजट में सरगुजा संभाग को कई सौगातें अंबिकापुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रेललाइन, एयरपोर्ट और नए अस्पताल-कॉलेज को मंजूरी
4. बिलासपुर संभाग को बजट में मिले 1000 करोड़:सिम्स अस्पताल के नए भवन के लिए 700 करोड़, पीजी हॉस्टल खुलेगा, शक्तिपीठों का होगा विकास
5. दुर्ग संभाग में खुलेंगे इन्यूबेशन-इंटरप्रन्योरशिप सेंटर, आईटी पार्क एससीआर में शामिल होगा भिलाई, राजनांदगांव में बनेगा ट्रामा सेंटर।

विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट-मुख्यमंत्री

 

आज पेश हुए बजट के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट आने वाले कई वर्षों तक छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा और दशा संवारने वाला बजट है। यह बजट प्रदेश का राजस्व बढ़ाने वाला बजट है। इस बजट में कर का कोई नया प्रस्ताव नहीं है, न ही मौजूदा करों की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है। यह बजट सभी वर्गों के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने वाला और विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट है। अमृतकाल का छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जी.एस.डी.पी. लगभग 05 लाख करोड़ है। इसे आने वाले 05 सालों मे वर्ष 2028 तक 10 लाख करोड़ करना हमारा मध्यावधि टारगेट होगा। यह मध्यावधि लक्ष्य, देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के लक्ष्य में हमारा योगदान होगा। इस बजट में किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं सहित प्रदेश के हर वर्गों तथा सभी क्षेत्रों के विकास को गति देने के प्रावधान किए गए हैं। यह राजस्व बढ़ाने वाला बजट है। इसमें न ही नया कर लगाया गया है और न ही वर्तमान में लागू करों के दर में वृद्धि की गई है। पूरे प्रदेश के साथ रायगढ़ जिले को भी इस बजट में बहुत से सौगातें मिली हैं। जिनमें प्रमुख रूप से केलो सिंचाई परियोजना के लिए नहरों का काम पूरा करने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिला रायगढ़ में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स भवन के निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत रायगढ़ में नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए 75 लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। रायगढ़ में शासकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नवीन साइबर थाना व महिला थाना खोलने को घोषणा की गई है। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों के तर्ज पर प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिक संस्थान की स्थापना की जायेगी। प्रथम चरण में रायगढ़ में इसी वर्ष से भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में रायगढ़ जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा और रैरुमा खुर्द रायगढ़ में आयुर्वेद औषधालय खोला जाएगा।

You Might Also Like

जिला सहकारी बैंक में 52 लाख का घोटाला, अकाउंटेंट-क्लर्क गिरफ्तार

शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी : मुख्यमंत्री श्री साय

पीएम मोदी की सादगी और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा -सीएम साय

बेटियों की शिक्षा से पीढिय़ाँ होती हैं शिक्षित : सीएम साय

वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा -सीएम साय

Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram Email
Previous Article नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न : पीएम मोदी
Next Article श्री बालाजी मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में मातृत्व शक्ति के सशक्तिकरण हेतु नव प्रयास

खबरें और भी है....

‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ के संदेश के साथ गूंजा रायगढ़ांचल, सरदार पटेल त्याग और एकता के प्रतीक-वित्त मंत्री चौधरी
रिटायर्ड शिक्षक से 23 लाख की हुई ठगी
बेकाबू बुलेरो ने पोस्टमैन को मारी ठोकर, हुई मौत
दहेजलोभियों ने फिर एक नवविवाहिता को घर से खदेड़ा
पति की प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने की थी आत्महत्या

Popular Posts

डेंगू से निपटने निगम और स्वास्थ्य की टीम फील्ड पर,पिछले 5 साल के मुकाबले इस साल केसेस कम, फिर भी सतर्कता जरूरी
जहां रकबे में हुई है वृद्धि पटवारियों से करवायें सत्यापन-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू,मांग अनुसार बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश
‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ के संदेश के साथ गूंजा रायगढ़ांचल, सरदार पटेल त्याग और एकता के प्रतीक-वित्त मंत्री चौधरी
मेगा हेल्थ कैंप का मिला फायदा, गंभीर एनीमिया से पीड़ित निर्मला को तुरंत मिला इलाज
स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों का शत-प्रतिशत जारी करें जाति प्रमाण पत्र,कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बैठक लेकर राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा

OWNER/PUBLISHER-NAVIN SHARMA

OFFICE ADDRESS
Navin Kadam Office Mini Stadium Complex Shop No.42 Chakradhar Nagar Raigarh Chhattisgarh
CALL INFORMATION
+91 8770613603
+919399276827
Navin_kadam@yahoo.com
©NavinKadam@2022 All Rights Reserved. WEBSITE DESIGN BY ASHWANI SAHU 9770597735
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?