सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे सारंगढ़ विकासखंड के दौरे में रहे। उनके साथ नरेश चौहान नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि क्या नाम है, बच्चे ने बताया पुष्कर, पुष्कर क्यों प्रसिद्ध है यह भी कलेक्टर ने पूछा। बाद में स्वयं कलेक्टर ने बताया कि पुष्कर एकमात्र स्थान है, जहां ब्रम्हदेव का मंदिर है। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ के 12वीं के विद्यार्थियों से विषय शिक्षकों की कमी के बारे में जानकारी लेकर शिक्षक व्यवस्था के लिए प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेकर उन्हें निर्देशित किया कि समन्वय कर भौतिकी और गणित पढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे गांव कोतरी के मलीय कीचड़ प्रबंधन इकाई गए जहां उन्होंने वृक्षारोपण किया और सरपंच सहित स्वसहायता समूह बिहान की महिलाओं से मुलाकात कर उनके कार्य की जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे गांव रेड़ा के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किए, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों से शब्द, अक्षर, दीवार में लिखे दिन के नाम, गिनती, पहाड़ा आदि पूछकर प्राथमिक स्कूल के बच्चों के ज्ञान को परखा, वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों से सौर ग्रह के ग्रहों के नाम, कौन बड़ा आदि पूछकर उनके ज्ञान स्तर को जांचा। कलेक्टर ने कहा कि दो तीन बच्चों के अलावा सभी बच्चों को भी यह ज्ञान होना चाहिए। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेड़ा के दवाईयों का चेककर वहां कार्यरत विनीता पटेल नर्स से आयुष्मान, टीबी मरीज, गर्भवती महिलाओं का चेकअप, संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी लेकर कहा कि प्रसव कक्ष में प्रसव कराएं।
इसी प्रकार कलेक्टर ने गुड़ेली में एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण किया। इसके बाद डॉ. कन्नौजे ने कुंवरगुड़ा के प्राथमिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया और बच्चों से 6, 7, 8 का पहाड़ा पूछे, बच्चों ने पहाड़ा सुनाएं। कलेक्टर ने स्कूली ड्रेस कब दिए और मध्यान्ह भोजन में कल क्या खाएं थे, पूछे। बच्चों ने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूली ड्रेस दिए हैं वहीं खाने में दाल और चना की सब्जी कल बनी थी। रसोईयां ने बच्चों के लिए खाना पकाए थे। कलेक्टर ने स्कूल परिसर देखकर खुश हुए और एक जर्जर बंद भवन को तोडऩे के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ राधेश्याम नायक उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्कूल, अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने स्कूली बच्चों से सवाल पूछकर उनके पढ़ाई को परखा
