कोसीर (छोटे)। भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन, भाई के साथ आषाढ मास शुक्ल पक्ष दुतिया को रथारुढ होकर भक्तो को दर्शन देते हुए मौसी यहां पहुंच कर सभी को आनंदित कर सप्ताह भर स्वास्थ्य लाभ लिए। रथोत्सव की परंपरा पूरे भारत वर्ष के गाँव गाँव में यथा संभव आषाढ मास भर मनाते है। आषाढ शुक्लपक्ष दशमी को रथारुढ होकर अपने श्रीधाम मंदिर पहुंच कर सभी को आनंदित करते हैं भगवान जगन्नाथ स्वामी। ग्राम कोसीर छोटे में भव्य जगन्नाथ मंदिर में पंडित जय कृष्ण नंदे व उमेश नंदे के मार्गदर्शन व बैदिक मंत्रोच्चार से रत्थोसव ग्रामवासी मनाते आ रहें है। ग्राम कोसीर छोटे कीर्तन मंडली के युवा बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। रथ यात्रा मे महिलाओ द्वारा फूल,पान लाई की छिडक़ाव, भगवान की जयकार, भजन – कीर्तन करते परिक्रमा कर महाआरती में भाग लेते हुए हर वर्ष रथोत्सव मनाते है।जगन्नाथ मंदिर में पूजन – अर्चन पहले की तरह सुचारु रूप से होगी।