रायगढ़. दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई तो दूसरे का उपचार जारी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाड़ी निवासी धनंजय कुर्रे पिता छतलाल कुर्रे (25 वर्ष) एल्यूमिनियम सेक्शन का काम करने विगत दिनों रायगढ़ आया था और अपने दोस्तों के साथ भगवानपुर में रहता था। ऐसे में विगत सप्ताहभर से उसका काम पूंजीपथरा में चल रहा था। इस दौरान मंगलवार को उसने अपने दोस्त आमापाली निवासी सूरज साहू के साथ काम करने गया था, जहां शाम को काम खत्म होने के बाद दोनों एक ही बाइक से रायगढ़ वापस लौट रहे थे। इस दौरान शाम करीब 6.30 बजे के आसपास तराईमाल व नलवा के बीच पहुंचा था कि रायगढ़ तरफ से जा रहे एक बाइक चालक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे दोनो बाइक सवार गिर गए, लेकिन दूसरे बाइक चालक को हल्की चोट आने के कारण वह चला गया, लेकिन धनंजय व सूरज को गंभीर चोट लगने के कारण दोनों को रायगढ़ के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच किया तो धनंजय की स्थिति काफी नाजूक थी, जिससे उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं सूरज को भर्ती किया गया। ऐसे में धनंजय कुर्रे की मेकाहारा में कुछ ही देर उपचार चला कि उसकी मौत हो गई। ऐसे में घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।