रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत धौराभांठा-हमीरपुर (बॉर्डर) मार्ग पर स्थित लमडाँड घाटी में आज दोपहर एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। कोयला लोड कर उड़ीसा से धौराभांठा की ओर आ रहा एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब तेज रफ्तार और घाटी की तीव्र ढलान पर ट्रेलर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में हेल्पर साइड फंस गया। जिसे दूसरे ड्राइवरों ने खिंचकर केबिन से निकाला, और 112 को सूचना दी गई। लेकिन अंदरूनी चोट लगने के कारण चालक की जान निकल गई।
मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी संतोष उर्फ बबलू पिता रामप्यारे के रूप में हुई है। वह यूपी के जनपद सोनभद्र के तरंनवा क्षेत्र अंतर्गत गांव तरवा, पोस्ट तरवा का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। घाटी पर लगातार हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है घाटी और मोड़ होने के कारण लमडाँड घाटी पर पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। यहां ट्रक और ट्रेलर चालकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अक्सर इस जगह पर भारी वाहनों के बीच टक्कर भी होते रहते है।
लमडाँड घाटी में कोयला लदा ट्रेलर पलटा, चालक की मौत
