रायगढ़। एक प्रेमी जोड़े ने अज्ञात कारण से घर से बाहर कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हो गई तो वहीं प्रेमिका की तबीयत स्थिर बताई जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहागुड़ा निवासी रघुवीर यादव पिता फरमान यादव (23 वर्ष) ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, इस बीच रघुवीर को किसी लडक़ी से प्रेम संबंध हो गया था, इससे दोनों शादी करना चाहते थे, इस बात को लेकर लडक़े ने अपने परिवार और लडक़ी के परिवार से बात कर लिया था, जिससे दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए थे, ऐसे में विगत 29 सितंबर की शाम को दोनों मेला देखने के लिए अपने-अपने घर से निकले थे, इस बीच देर रात तक मेला देखने के बाद रघुवीर ने युवती को लेकर बिलाईगढ़-परसदा चला गया, जहां किसी गोदाम में दोनों रुके थे, इस दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो युवक ने रात करीब दो बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया, इससे युवती ने भी जहर पी गई, इससे दोनों वहीं अपर अचेत हो गए, 30 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे युवती को होश आया तो उसने लडक़े के बड़े भाई को फोन कर बताई हम दोनों जहर सेवन कर लिए हैं, इससे लडक़े के भाई ने लडक़ी के परिजनों को लेकर उक्त गोदाम पहुंचा, जहां से दोनों को लेकर चंद्रपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां करीब पांच-छह घंटा उपचार के बाद युवती की तबीयत में सुधार होने पर डाक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी, लेकिन रघुवीर के तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इससे उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे डॉक्टर रुपेंद्र पटेल के अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान 03 अक्टूबर को सुबह रघुवीर की मौत हो गई, अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्रेमी जोड़े ने किया जहर सेवन, प्रेमी की मौत
