बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के वाणिज्य विभाग में कार्यरत महिला बॉक्सरों शशि चोपड़ा एवं लाशु यादव ने हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित एलिट विमेंस सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वेट कैटेगरी में रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया है।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 27 जून से 01 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें 15 राज्यों की 200 से अधिक महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भाग ले रहीं शशि चोपड़ा और लाशु यादव भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल भारतीय रेलवे बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर का भी गौरव बढ़ा है।
दोनों खिलाडिय़ों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, अपर महाप्रबंधक, मंडल एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, रेलवे खेल संघ मुख्यालय के पदाधिकारीगण, सहकर्मी खिलाड़ी एवं कर्मचारीगणों ने हर्ष के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शशि चोपड़ा एवं लाशु यादव ने अपने कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जो न केवल रेलवे परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन को विश्वास है कि भविष्य में भी ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश और रेलवे का नाम रोशन करेंगी। यह उपलब्धि रेलवे में कार्यरत खिलाडिय़ों के खेल के प्रति समर्पण और उत्कृष्टता की मिसाल है तथा अन्य खिलाडिय़ों को भी प्रेरणा प्रदान करती है।
रेलवे की महिला बॉक्सर शशि चोपड़ा एवं लाशु यादव ने सीनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
