रायगढ़। 39वें चक्रधर समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने मंच पर काव्य पाठ करने आए विख्यात कवि कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, सुश्री साक्षी तिवारी, सुदीप भोला, विनोद दौरा को शॉल,श्रीफ़ल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका,वित्त मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर-एसपी आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व रायगढ के चक्रधर समारोह में आए कवियों ने अपनी प्रस्तुति, रचना से श्रोताओं से खूब वाहवाही पाई। कवियों ने हास्य और देशभक्ति प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा..।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने किया कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों का सम्मान

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
