रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विगत 30 सितंबर 2023 को वृक्षारोपण सह स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण एवं दिशा निर्देश तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा वृक्षारोपण व परिसर की साफ सफाई कार्य कर श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता ही सेवा है का संदेश देकर जागरूक किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ सहित छात्र छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर प्रो विवेक कांबले, श्रीमती शान्ति महंत,गतिविधि प्रभारी प्रो भारती जशवानी,प्रो सुजाता दाश,प्रो शरद पंडा,प्रो केशव पटेल,प्रो अरुण कुमार गुप्ता, प्रो यमन पटेल,प्रो मयंक डनसेना, प्रो सीताराम कैवर्त्य, नरेंद्र प्रधान, विद्यानंद पटेल, प्रो रोशनी गुप्ता, प्रो अंजु पटेल,,प्रो प्रीति सोनी, प्रो दीक्षा प्रधान सहित समस्त स्टॉफ एवं बीएड द्वितीय वर्ष, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, पीजीडीसीए के रासेयो स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की सहभागिता एवं कार्यक्रम में उपस्थिति रही।