1975 में कांग्रेस ने संविधान को तार-तार कर आपातकाल लागू किया और भारत के लोकतंत्र की हत्या की। इसके 50 वर्ष पूरे होने पर राजधानी निवास में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथियों के साथ आपातकाल विषय को लेकर आयोजित किये जा रहे ‘मॉक पार्लियामेंट’ के पोस्टर का विमोचन करते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी के साथ आरंग विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब , बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल । ओपी ने कहा आपातकाल की घटनाओं को समझना और दुष्प्रभावों को महसूस करना युवाओं के लिए बेहद आवश्यक है, ताकि वे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु सजग रहें। युवा मोर्चा का यह प्रयास सराहनीय है।
ओपी ने ’मॉक पार्लियामेंट’ के पोस्टर का किया विमोचन

By
lochan Gupta
