रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में है। इस बार जूनियर डॉक्टरों पर २ युवकों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं डॉक्टर्स ने कहा कि महिला स्टाफ से गाली-गलौज की गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर के अशोक नगर निवासी कैलाश शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा एक अज्ञात घायल युवक को सडक़ हादसे के बाद समय पर इलाज दिलाने की मंशा से अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
युवकों का आरोप है कि मारपीट करने वाला डॉक्टर महिला साथी डॉक्टर से बातचीत कर रहा था। जब उनसे इलाज से संबंधित सवाल किया, तो डॉक्टर मारपीट करने लगे। युवकों का आरोप है कि मारपीट करने वाला डॉक्टर महिला साथी डॉक्टर से बातचीत कर रहा था। जब उनसे इलाज से संबंधित सवाल किया, तो डॉक्टर मारपीट करने लगे। इलाज कराने के बाद जब उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से पूछा कि फार्मेलिटी पूरी करके हमें जाने दो। आरोप है कि डॉक्टर ने युवक का गला दबा दिया और फिर अन्य जूनियर डॉक्टरों के साथ मिलकर युवकों की पिटाई कर दी। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि महिला स्टाफ से बदतमीजी हुई। दोनों पक्षों ने मौदहापारा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी डिपार्टमेंट में ड्यूटी के दौरान दो युवकों ने महिला डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की है। दो युवक जिस मरीज को लेकर आए थे, वह शराब के नशे में था और डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज कर रहा था। मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को लेकर युवकों ने सवाल उठाए हैं। युवकों का आरोप है कि सीसीटीवी का पूरा वीडियो जारी न करके सिर्फ घटना के बाद का हिस्सा सार्वजनिक किया गया, जिसमें केवल धक्का-मुक्की दिखाई दे रही है। युवकों ने कहा कि घटना पूरा सीसीटीवी वीडियो जारी करने के बाद सच्चाई बाहर आ जाएगी। युवकों ने मारपीट करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप
युवक बोले- डॉक्टर ने गला दबाया, डॉक्टर्स ने कहा- महिला स्टाफ से हुई बदसलूकी
