भटगांव। बिलासपुर में बिलासा कप राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन नर्मदा नगर सामुदायिक भवन बिलासपुर मे सम्पन्न हुआ, जहां भटगांव टीम का दबदबा रहा। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, डाक्टर विनोद कुमार तिवारी डायरेक्टर संजीवनी हास्पिटल, प्रिंस भाटिया, किरण सिंह, मुकेश कुमार अधिजा,चंचल सलूजा उज्ज्वला करड़े के गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। जिसमे भटगांव सारंगढ़ के कराटे खिलाडिय़ों ने प्रति निधित्व कर क्रमश: पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किए है।
विदित हो कि – कराटे चेम्पियनशिप मे रायपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, शक्ति, सारंगढ बिलाईगढ भटगांव, सरगुजा कोरिया, सुरजपूर, बलरामपुर एवं मेजबान बिलासपुर जिले से 200 से अधिक कराटे खिलाडिय़ों ने कुमिते एवं काता इवेंट मे शानदार प्रदर्शन करते हुए, मुकाबले के विभिन्न आयु एवं वजन समूहों मे जोरदार टक्कर देते हुए पदकों पर कब्जा किए, बिलासा मार्शल आर्ट एकेडमी व राज्य कराटे संघ युनाइटेड शोतोकान कराटे के प्रदेशाध्यक्ष शिहान वरूण पाण्डेय, आयोजन कमेटी सचिव दीपक घाटगे द्वारा सभी विजेताओं उपविजेताओ, कोच, मैनेजर की उपस्थिति मे पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
जहां नगर भटगांव के कराटे खिलाड़ी सेंसाई ब्लैक बेल्ट वन डान छेदीलाल साहू, यामनी साहू, सिमरन साहू, खुशी साहू, दिव्या साहू, राजनंदनी सिदार, कोच राजू धीवर, ने बिलासपुर पहुंच कर भाग लिये। जहां लक्की सिंग राजपूत गोल्ड मेडल, शिवम साहू, सिल्वर मेडल, अंकुश निराला ब्राऊस मेडल, अंजली सिदार गोल्ड मेडल, वैष्णवी जायसवाल ब्राऊस मेडल, मुस्कान यादव सिल्वर मेडल, मांडवी पटेल गोल्ड मेडल, पिंकी निराला गोल्ड मेडल, हंसीका निराला सिल्वर मेडल, नंदनी यादव गोल्ड मेडल जीत कर नगर व जिले का नाम रोशन किये। वही इन सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। खिलाडिय़ों के नगर पहुंचने पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, धर्मेंद्र साहू, रूप नारायण राजपूत, योगेश केसरवानी सहित नगर वासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।
कराटे चेम्पियनशिप में खिलाडिय़ों ने जीते पदक बढ़ाया मान
