सारंगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक आंजनैय वैष्णव के आदेश पर एडिशनल एसपी निमिषा पांडे के निर्देश पर एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर कोतवाली प्रभारी कादिर हक के द्वारा 4 जुलाई 25 को जिला शहर के नाका नंबर पांच स्थित मोची मोहल्ला में गौ मांस बिक्री की सूचना पर बड़ी कार्यवाही की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने छापे मारी कर मौके से एक महिला सहित उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों लंबे समय से मोहल्ले में चोरी-छिपे गौ मांस बेचने का अवैध कारोबार कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए आरोपियों के घर से संदिग्ध मांस बरामद किया जिसे मौके पर जांच करवाई गई उपरांत जिस मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पकड़े गए दंपती के खिलाफ गौवंश वध निषेध अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध व्यापार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।