रायगढ़। औद्योगिक नगरी रायगढ़ के तमनार ब्लाक में आज भी दर्जनों गांव के रहवासी मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। उद्योगों से भरे तमनार ब्लाक में कई ऐसे भी गांव है, जहां आज तक मोबाइल नेटवर्क का जाल नही बिछ पाया है। मोबाइल नेटवर्क के अभाव में लोगों के लिए मोबाइल महज खिलौना बन कर रह गया है। बैंकिंग, शिक्षा ,ऑनलाइन कार्य से लेकर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन भी नेटवर्क के अभाव में ठप पड़ा हुआ है। लोगों को आर्थिक, शैक्षणिक व कई अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज के इस डिजिटल जमाने में भी गांव के युवाओं को ऑनलाइन कार्यों के लिए नेटवर्क की तलाश में दूर भटकना पड़ रहा है।
तमनार ब्लाक के अंतिम छोर ओड़ीसा बॉर्डर पर स्थित केशरचुवां गांव के ग्रामीणों ने नेटवर्क की समस्या को लेकर तमनार तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बतलाया है कि उनके गांव में जिओ कंपनी का मोबाइल टावर स्थापित है,जो पिछले तीन माह से बंद पड़ा हुआ है। जिससे गांव के लोगों को नेट संबंधित कार्यों को संपादित करने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों के द्वारा जिओ नेटवर्क विभाग को कई बार रिपेयरिंग के लिए सूचना दी गई है। लेकिन आज तक किसी प्रकार का कोई सुधार कार्य नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन के जरिए नेटवर्क की समस्या बतलाते हुए समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
3 महीने बाद भी नहीं सुधर सका जिओ नेटवर्क
ग्रामीणों का कहना है कि जिओ नेटवर्क खराब होने की सूचना विभाग को कई बार दी गई है। लेकिन आज तक जिओ विभाग के कर्मचारियों ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिओ कंपनी नाम बड़ा दर्शन छोटा वाला काम कर रहा है। इतनी बड़ी कंपनी है फिर भी मेंटेनेंस का कार्य जिओ कंपनी नहीं कर पा रही है।
आज तक नसीब नही हुआ मोबाइल नेटवर्क
तमनार के सराईपाली क्षेत्र का डारआमा,ठरकपुर,भुइकुर्री, जीवरी सहित आसपास के कई अन्य गांव आज तक इंटरनेट की सुविधा से कोसों दूर है। मोबाइल पर संपर्क करने के लिए नेटवर्क की तलाश में लोगों को ऊंची पहाडिय़ों में चढऩा पड़ रहा है। नेटवर्क की समस्या होने के कारण लोगों को एक सुनिश्चित स्थान ढूंढना पड़ रहा है, जहां नेटवर्क आए और लोगों से बात हो सके। आधुनिक युग में भी मोबाइल नेटवर्क के खंभे इन क्षेत्रों में ना लग पाना अचरज की बात है। शासन प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा भी आज तक कोई सार्थक पहल नहीं हुआ, जिससे क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या दूर हो सके।
तमनार के दर्जनों गांव में आज भी नहीं बजती मोबाइल की घंटी!
मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण !, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
