रायपुर। हर्ष प्राइड (दलदल सिवनी) इलाके में आबकारी विभाग ने शनिवार को अवैध विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मध्यप्रदेश से लाई गई कई ब्रांड की 104.25 लीटर महंगी शराब जब्त की गई है। जिसकी कीमत 1.59 लाख से ज्यादा आंकी गई है। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, हर्ष प्राइड में एक किराए के मकान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर आबकारी दल ने मौके पर छापा मारा और आरोपी संजय दासवानी के कब्जे से विदेशी शराब की 169 नग बोतल/केन बरामद किया। शुरुआती जांच में संजय दासवानी का अवैध शराब व्यापार से जुड़ा होना सामने आया है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस सिलसिले में आरोपी का मोबाइल जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक कौशल सोनी कर रहे हैं। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख, विक्रम सिंह और आरक्षक राकेश दुबे की अहम भूमिका रही। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त सह ष्टस्रूष्टरु प्रबंध संचालक श्याम धावडे और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर की गई।
हर्ष प्राइड में आबकारी विभाग का छापा
1.59 लाख की विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
